Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Satna: वन स्टाप सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.सी. राय के निर्देशन में मंगलवार को वन स्टाप सेंटर (सखी) सतना मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में जानकारी देते हुए अष्टम जिला एव अपर सत्र न्यायाधीश प्रवीण कमार सिन्हा ने सेंटर पर उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2005, दहेज उत्पीडन के संबंध में जानकारी प्रदाय की। उन्होने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। महिलाएं वैधानिक अधिकारों की पूरी जानकारी प्राप्त कर न्याय के लिए आगे आएं। इस अवसर पर षट्म जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राहुल सिंह, विधि केस वर्कर ज्योति विश्वकर्मा एवं आम महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके साथ ही जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा वन स्टाप सेंटर के किचन सेंटर, परामर्श केन्द्र, व्हीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष एवं मनोरजंन कक्ष का भी निरीक्षण किया जाकर वहां पर रहने वाली महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय समिति गठित

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति में पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष होंगे। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा नामित प्रतिनिधि, आयुक्त नगर निगम, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, जिला युवा कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्राचार्य आईटीआई, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एनसीसी के अधिकारी, एनएसएस के समन्वयक और अध्यक्ष विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स सतना समिति में सदस्य होंगे।

जिले में अब तक 131.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 12 जुलाई 2022 तक 131.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 120.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 60.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 74.5 मि.मी., बिरसिंहपुर में 139 मि.मी., रामपुर बघेलान में 77 मि.मी., नागौद में 254 मि.मी., जसो (नागौद) में 113.3 मि.मी., उचेहरा में 200 मि.मी., मैहर में 139.7 मि.मी., अमरपाटन में 110 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 153.7 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 182.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जनसुनवाई में 75 प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *